उदवंनतगर के दीपू ओझा ने ड्रिम इलेवन में जीते डेढ़ करोड़ रुपये

39-39 रुपये का तीन टीम बनायी थी

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:04 PM

उदवंतनगर. उदवंतनगर के कोहड़ा गांव निवासी योगेंद्र ओझा के पुत्र दीपू ओझा ने ड्रिम इलेवन में टीम लगाकर पहला प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये जीता. इस जीत को लेकर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. इस संबंध में दीपू ओझा ने कहा कि मैं रविवार को केकेआर और आरसीवी का मैच जो 3:30 बजे से शुरू हुआ, उसमें मैंने 39-39 रुपये का तीन टीम बनायी, जिसमें पहली टीम में 966.5 रन का स्कॉर लाकर पहला प्राइज डेढ़ करोड़ रुपये जीता. जबकि दूसरी टीम में 755.5 अंक लाकर 39 रुपये लगाये गये पूंजी प्राप्त किया तथा तीसरी टीम में 620 अंक आया, जिसमें कोई पैसा नहीं मिला. इस संबंध में दीपू ओझा ने कहा कि इश्वर की असीम कृपा और माता- पिता के आशीर्वाद से यह उपलब्धी हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि पैसे से अपने परिवार के जरूरत के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी लगाउंगा. इस जीत पर बधाई देने वालों में पंकज ओझा, विजय ओझा , पिंटू, ओझा, गोलू, रोहित, अमित आदि थे.

Next Article

Exit mobile version