खेत से अधेड़ का शव बरामद तीन घंटे बाद की गयी पहचान
करेंट की चपेट में आने से मौत होने की जतायी जा रही आशंका
कोईलवर.
शुक्रवार को चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर बधार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही चांदी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त में जुट गयी. लगभग तीन घंटे बाद शव की शिनाख्त हो पायी. शव की शिनाख्त चांदी थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी स्व अंबिका शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र हरेंद्र शर्मा के रूप में की गयी जो अखगांव स्थित एक कपड़ा के मॉल में काम करते थे. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक हरेंद्र शर्मा 17 सितंबर की शाम से ही गायब थे. शव काफी सड़ा गला स्थिति में था, जिससे अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि गायब होने के बाद उसी दिन उसकी मौत हो गयी होगी. परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाइयो में सबसे छोटा था. मृतक की पत्नी हफ्ता दिन पहले ही दो बच्चों के साथ उदवंतनगर के करवां स्थित अपने मायके गयी थी. इस लिए अन्य भाइयों को लगा कि वह भी पत्नी के पास अपने ससुराल चला गया होगा और उसकी कोई खोज खबर नहीं ली गयी. पुलिस ने मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में अंदेशा व्यक्त किया है कि खेतों में सब्जी को जानवरों से बचाने के लिए तार लगा बिजली करेंट प्रवाहित किया जाता है, जिसके संपर्क में आने से उसकी मौत हुई होगी. प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी रिंकी देवी अपने बच्चों को लेकर अपने मायके से लोदीपुर पहुंची और अपने पति के शव को देखकर दहाड़ मार कर रो पड़ी. उनके दो छोटे बच्चे हर्ष राज और हार्दिक राज का रो रोकर बुरा हाल था.मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था जिसकी मौत के बाद परिवार के सामने गम्भीर संकट खड़ा हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है