गली के अतिक्रमण से लोगों को आने-जाने में हो रही है परेशानी

प्रशासन द्वारा जिले में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का रूख काफी सख्त है. इसे लेकर अतिक्रमणकारियों में एक तरफ जहां दहशत का माहौल है

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:49 PM

आरा

. प्रशासन द्वारा जिले में अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का रूख काफी सख्त है. इसे लेकर अतिक्रमणकारियों में एक तरफ जहां दहशत का माहौल है,वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे अतिक्रमणकारी हैं, जिन पर प्रशासन के अभियान का कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता है. प्रशासन के नाक तले अतिक्रमण का माजरा देखने को मिल जायेगा. फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अतिक्रमण की चपेट में है डीडीसी कार्यालय व कलेक्ट्रेट की बाउंड्री के बीच की गली : जिले के 2 सबसे बड़े अधिकारियों के कार्यालयों के बीच में प्रशासन द्वारा लोगों के आने जाने के लिए काफी चौड़ी गली की व्यवस्था की गई है. वही इस गली के एक छोर पर डाकघर भी है. डाकघर में काफी संख्या में लोग डाक बीमा कराने, पैसे जमा करने तथा निकालने सहित रेवेन्यू टिकट व अन्य काम के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं. जबकि मोख्तारखाना जाने के लिए तथा कलेक्ट्रेट जाने के लिए काफी संख्या में लोग इस गली का उपयोग करते हैं. पर अतिक्रमण के कारण 12 फीट से अधिक चौड़ी गली महज 3 फीट से कम रह जाती है. इस कारण इस गली से आने- जाने में लोगों को काफी परेशानी होती है. काफी संख्या में लोग इस गली का उपयोग करते हैं. अतिक्रमण के कारण गली की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. बाइक वालों को तो इस गली से जाना काफी दुष्कर लगता है. इसमें कई तरह के लोग शामिल हैं, जो बजाप्ता टेबल, कुर्सी लगाकर गली को अतिक्रमित किए रहते हैं. गली को अतिक्रमण करने वालों में कई अधिवक्ता, शपथ पत्र के लिए टिकट ब्लैक करने वाले दलाल ,वाहनों के मालिक के नाम का हस्तांतरण जिला परिवहन कार्यालय से कराने वाले दलाल सहित अन्य तरह के धंधेबाज शामिल हैं. आए दिन इन लोगों द्वारा आपस में हो-हल्ला किया जाता है. लोगों के साथ मोहल्ला किया जाता है. माहौल बिल्कुल मछुआ बाजार की तरह बना रहता है. जबकि डीडीसी कार्यालय का खिड़की एक तरफ खुलता है. इस कारण डीडीसी कार्यालय के कर्मियों को काम करने में काफी असुविधा होती है उन्हें लगातार व्यवधान झेलना पड़ता है. हो- हल्ला के कारण काम करने में कर्मी असहज महसूस करते हैं. शाहाबाद डिस्ट्रिक्ट बोर्ड में अवस्थित डाकघर के कर्मियों को गली को अतिक्रमण करने वालों ने धमकाया एवं दुर्व्यवहार किया. इससे संबंधित आवेदन डाकघर के कर्मियों ने उप विकास आयुक्त को दिया है. आवेदन के अनुसार डाक कर्मियों ने डाक घर के सामने अतिक्रमण करने की बात कही है. उनका कहना है कि डाक घर के सामने पत्र मंजूषा लगा है. अतिक्रमण के कारण पत्र मंजूषा में पत्र डालने एवं पत्र मंजुषा को खोल कर उसमें से पत्र निकाल कर प्रधान डाकघर में ले जाने में परेशानी होती है. उप डाकपाल ने पत्र मंजूषा के पास से अतिक्रमण को हटवाने का आग्रह किया है. अब समस्या है कि इस स्थिति में केंद्र सरकार के प्रतिष्ठित विभाग, जो लगातार जन सेवा में लगा रहता है ,उसके कर्मी निर्भय होकर कैसे काम कर सकेंगे. इन स्थितियों में उनके लिए काम करना कठिन हो रहा है. डाक कर्मी दबाव में रह रहे हैं. उनके बीच हमेशा भय बना रह रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version