दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने गये छात्र की पीट-पीटकर हत्या
नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में सोमवार की सुबह हुई घटना
आरा/अगिआंव.
जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने गये छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव निवासी संतोष कुमार सिंह का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है एवं वह 10वीं कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. इधर मृत छात्र के पिता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके पट्टीदार बिगन यादव के बेटे सुनील कुमार व दूसरे पट्टीदार के लड़के आपस में खेल रहे थे. उसी दौरान उनके बीच हुए विवाद को लेकर दोनों पक्ष झगड़ा करने लगे, तभी उनका बेटा दुकान से घर आया और उनके बीच झगड़ा सुलझाने चला गया. उसी दौरान दूसरे पट्टीदार के लड़कों द्वारा उसके सिर पर लोहे के रॉड से मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. वहीं, दूसरी ओर मृत छात्रा के पिता संतोष कुमार सिंह ने अपने पट्टीदार के ही कल्लू एवं सुनील नामक लड़के पर झगड़ा सुलझाने गये अपने बेटे राहुल कुमार के सिर पर लोहे के रॉड से मारकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी दौरान उसके सिर पर लाठी से मार दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां पूनम देवी व एक भाई रवि एवं एक बहन रूबी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत छात्र की मां पूनम देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है