आरा.
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में रविवार की सुबह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी रामजी पासवान के 56 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान है एवं वह पेशे से किसान थे. इधर मृतक के बेटे रतन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह वह खेत पटाने के लिए बधार गये थे. वहां से बिजली के पोल का सपोर्ट तार गुजरा हुआ है. खेत पटाने के दौरान अचानक बिजली पोल के सपोर्ट तार में करेंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गये. इसके बाद उनके बगल के खेत में रहे ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. उधर घटना की सूचना पाकर पूर्वी गुंडी पंचायत के मुखिया पति आनंद गोपाल पंडित आरा सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली और उन्हें ढांढस बंधवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां रेशमा देवी, पत्नी तारामुनी देवी,चार पुत्र रतन कुमार, सुभाष कुमार, डिप्लेस कुमार, महावीर कुमार व दो पुत्री परमांती देवी एवं सुनीता देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां रेशमा देवी,पत्नी तारामुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है