उदवंतनगर गोली कांड में तीन नामजद
नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
उदवंतनगर.
थाना क्षेत्र के उदवंंतनगर बाजार स्थित मध्य विद्यालय के समीप हुए गोली कांड में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि जख्मी कृष्णा सिंह के पिता अखिलेश सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लिखित बयान में अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की सुबह मेरा पुत्र कृष्णा सिंह अपने साथी टुनटुन सिंह के साथ वेयरहाउस में काम की तलाश में गया था. काम नहीं मिलने पर लौट कर घर आ रहा था. उदवंतनगर मिडिल स्कूल के समीप पश्चिम से आ रहे अपराधियों की बाइक व मेरे बेटे की बाइक आमने-सामने हो गयी. इस बात को लेकर कहा सुनी हुई. बाइक सवार हथियारबंद अपराधी दीपक कुमार ने गोली चला दी. दीपक थाना क्षेत्र के बजरूआं गांव निवासी ललन सिंह का पुत्र बताया जाता है. अन्य दो आरोपितों की पहचान उदवंंतनगर गांव निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र नीरज कुमार तथा नरेश भगत का पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है. पहली गोली जमीन पर तथा दूसरी मेरे बेटे के पंजरी में लगी. बाइक पर घायल अवस्था में बेटे को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जिसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है