एनएचएम कर्मियों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मी गये हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवा बाधित

समान काम, समान वेतन समेत 13 सूत्री मांग को के पिछले 22 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर रहे एनएचएम कर्मियों के समर्थन में बुधवार से बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:34 PM

पीरो . समान काम, समान वेतन समेत 13 सूत्री मांग को के पिछले 22 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर रहे एनएचएम कर्मियों के समर्थन में बुधवार से बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से जुड़े सभी स्वास्थ्य कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गये. स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण बुधवार को पीरो सीएचसी समेत अनुमंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों में स्वाथ्य सेवा पुरी तरह प्रभावित रही. हड़ताल कर है स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुधवार को पीरो अस्पताल परिसर में धरना और प्रदर्शन भी किया और सरकार तथा विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया. हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कहा कि बुधवार से शुरू उनका हड़ताल तीन दिन तक जारी रहेगा. इसके बाद भी सरकार उनकी मांगों को अनसुना करती है तो इसको चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैरंग लौटे इलाज कराने आये लोग : बुधवार से स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण पीरो अस्पताल समेत अनुमंडल के सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह प्रभावित रही. बुधवार की सुबह इलाज कराने अस्पताल पहुंचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इस दौरान चिकित्सक तो अस्पताल में मौजूद थे, लेकिन दवा वितरण समेत अन्य सेवाएं बंद होने के कारण लोगों का इलाज नही हो पाया. पीरो अस्पताल में बुधवार को इलाज कराने पहुंचे भाजपा नेता भीम ओझा ने अस्पताल परिसर में हड़ताली कर्मियों द्वारा किये जा रहे धरना और प्रदर्शन को गलत बताते हुए कहा कि अपनी मांगों के लिए हड़ताल कर रहे कर्मियों को धरना और प्रदर्शन प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय में करना चाहिए. ताकि अस्पताल में इमरजेंसी तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में कोई व्यवधान न हो पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version