आरा. नगर में कई जगह लोगों द्वारा आग लगा दी जा रही है. इससे काफी परेशानी हो रही है. कभी भी भयंकर अगलगी की घटना हो सकती है एवं जान माल की क्षति हो सकती है. इसके बावजूद इसकी निगरानी प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है एवं ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है. मौलाबाग में ब्रह्मर्षि कॉलेज के पास प्राय: कचरे में आग लगाने से आसपास के घरवालों में भय का वातावरण बना रह रहा है. एक तरफ जिले में प्रतिदिन अगलगी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. इसके बावजूद लोगों की सोच में परिवर्तन नहीं हो रहा है. जहां तहां आग लगा दे रहे हैं. इस कारण काफी परेशानी हो रही है. कड़ी धूप एवं पछुआ हवा अगलगी की घटनाओं के लिए काफी सहायक होती है एक चिंगारी से भी अगलगी की बड़ी घटना घट जाती है.
प्रशासन नहीं कर रहा है निगरानी और कार्रवाई :
मुख्य सड़क आग जलाने के बावजूद प्रशासन द्वारा इसकी निगरानी नहीं की जा रही है एवं ऐसे तत्वों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. गन्ना का जूस बेचनेवालों के द्वारा गन्ना के बचे हुए अवशेष को ब्रह्मर्षि कॉलेज के पास रखकर आग लगाया जा रहा है. आग इतना भयंकर हो रहा है कि कभी भी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.करबासीन गांव में जानवर के चारा के टाल में लगी आग
:संदेश.
अजीमाबाद थाना क्षेत्र के करबासीन गांव में जानवर के चारा कुट्टी तथा पुआल के टाल में अचानक आग लगने से पूरा टाल जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार अजीमाबाद थाना क्षेत्र के करबासीन निवासी पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के जानवर के लिए बनाया गया 15 बीघा का कुट्टी तथा 25 बीघा खेत का पुआल के टाल में रविवार को अचानक आग लगने पूरा पुआल का टाल जलकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार अग्निशामक टीम को मौके पर बुलवाया गया. वहीं आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. संदेश थाना के अग्निशमन चालक जितेंद्र कुमार, कर्मी राजा कुमार मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है