16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनी के खिलाफ नासरीगंज-सकड्ड़ी सड़क को जाम

सड़क जाम सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 तक लगभग पांच घंटे तक रहा

संदेश.

थाना क्षेत्र के रेपुरा-चिल्होस गांव के समीप नासरीगंज-सकड़ी पर बिजली कंपनी के खिलाफ भाकपा माले के सैकड़ों समर्थकों ने जाम कर नारेबाजी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 तक लगभग पांच घंटे तक किया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. रेपुरा-चिल्होस के ग्रामीणों तथा अन्य वक्ताओं ने कहा कि उत्पात मचानेवाली बिजली कंपनी के पक्ष में खड़ा प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोड पर धरना दिया गया. झूठे एफआइआर वापस करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों से समय पर बिजली बिल लेने व रिडिंग करने कोई नहीं आता है. चार-पांच सालों पर बिजली वसूलने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में एक आदमी पर अधिक बिल थमा दिया गया है. तब से लगातार बढ़-चढ़कर चक्रवृद्धि ब्याज जोड़कर बिल भेजा रहा है. जिस बिल को गरीब ग्रामीण उपभोक्ता देने में असमर्थ हो गये हैं. अधिक बिल सुधारने के लिए उपभोक्ता वर्षों से अफसरों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद सुधार नहीं किया जा रहा है.

उल्टे बिजली का कनेक्शन काट दिया जा रहा है. फिर 11-12 लोग घर पहुंचकर चेक करते हैं और बाइपास कर बिजली जलाने का झूठे आरोप लगाकर उपभोक्ताओं पर नाजायज तरीके से एफआइआर कर उपभोक्ताओं को फाइन लगाया जा रहा है. अंत में बीडीओ चंदन कुमार तथा सीओ अरुण कुमार पुलिस पदाधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन देकर धरना समाप्त कराकर आवागमन को बहाल कराया. सड़क जाम की अध्यक्षता किसान नेता भगवती चौधरी और संचालन राजेंद्र साह ने किया. इस अवसर पर राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीतन चौधरी, ऐपवा नेत्री नीलम कुंवर, सरपंच हिरदानंद राम, जयराम पासवान, शिवशंकर पाल, विवेक कुमार, नंदा चौधरी, सिकंदर चौधरी, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें