आरा.
नगर थाना पुलिस एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने एक लाख के इनामी कुख्यात अपराधी बेलाल मियां को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसके एक साथी को भी दबोच लिया गया. दोनों की गिरफ्तारी पटना के करबिगहिया इलाके से की गयी है. गिरफ्तार बेलाल मियां पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या एवं हत्या के प्रयास समेत 15 मामले दर्ज हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बुधवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. गिरफ्तार बेलाल मियां नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी निजामुद्दीन का पुत्र है. वहीं, उसका साथी आरा नगर थाना के मछुआ टोली निवासी मो युनूस का पुत्र मो परवेज है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बेलाल मियां प्रॉपर्टी डीलर पप्पू खान से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित था. इस मामले में पुलिस ने उसके छह शार्गिदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि बेलाल मियां फरार चल रहा था. पुलिस मुख्यालय द्वारा उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसी कड़ी में आरा नगर थाना एवं डीआइयू की संयुक्त टीम ने पटना के करबिगहिया इलाके में छापेमारी कर उसे साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी भोजपुर पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम पटना पिछले 10 दिनों से पटना में बेलाल मियां की गिरफ्तारी के लिए कैंप कर रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है