आरा जेल में बंदियों के लिए बनेंगे 50 शौचालय

बंदियों को शौचालय की सुविधा के साथ-साथ मिलेंगी अन्य सुविधाएं

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 10:36 PM

आरा

. मंडल कारा आरा द्वारा बंदियों को सुविधा देने के उद्देश्य से जेल परिसर के अंदर और बाहर कई तरह के विकास कार्य किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में जेल में बंदियों के लिए 50 शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जो जल्द ही बन कर तैयार हो जायेगा. इन शौचालयों के बन जाने से जेल में बंदियों को शौचालय करने में परेशानी न हो. बता दें कि अभी जेल के अंदर शौचालयों की संख्या कम होने के कारण उन्हें शौच करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खास कर सुबह के समय यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देश पर जेल प्रशासन ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए यह कदम उठाया है. इसके अलावा वार्डेन के लिए दो आवास का भी निर्माण हो रहा है. इसके निर्माण के बाद वार्डेन को सहूलियत होगी. इस संबंध में जेल उपाधीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार के आदेश पर जेल में बंदियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि शौचालय, क्वाटर निर्माण के अलावा बंदियों को सिलाई, ब्यूटी पार्लर का ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही योगा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें रविशंकर जी के टीम द्वारा यह ट्रेनिंग दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version