सड़क हादसे में डाटा ऑपरेटर की मौत
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के पास हुई घटना, परिवार में मातम
जगदीशपुर . आरा-मोहनियां मुख्य पथ पर दुल्हीनगंज के पास सड़क हादसे में जगदीशपुर अवर निबंधन कार्यालय के डाटा ऑपरेटर की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से डाटा ऑपरेटर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही डाटा ऑपरेटर की मौत की सूचना परिजनों तक पहुंची घर में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने के कारण डाटा ऑपरेटर की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरांव के माले विधायक अजीत कुशवाहा और अवर निबंधन कार्यालय पदाधिकारी एजाज हसन, राजद के प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, पप्पू सिंह सहित निबंधन कार्यालय के कर्मचारी और कातीब सहित अन्य लोग अस्पताल पहुंचे. मृतक आरा नगर के बाबू बाजार निवासी स्वर्गीय ददन लाल का पुत्र रवि शंकर कुमार बताया जाता है, जो अपने घर से रोज की तरह सोमवार को भी जगदीशपुर अवर निबंधन कार्यालय आ रहा था, तभी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे रवि की मौत हो गयी. रवि अपने दो भाइयों में बड़ा बताया जाता है. रवि की इसी साल 23 अप्रैल को शादी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है