Loading election data...

बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

हादसे के बाद ट्रक ने बाइक को डेढ़ सौ मीटर तक घसीटा, क्षत-विक्षत हो गया था शव

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 9:29 PM

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के चंदा मोड़ पर सड़क पार कर रहे बाइक सवार को रॉन्ग साइड से जा रहे एक बेलगाम ट्रक ने बुरी तरीके से कुचल दिया. घटना इतनी वीभत्स थी कि इस घटना में बाइक सवार को ट्रक ने घटना के बाद डेढ़ सौ मीटर से ज्यादा दूरी तक घसीट दिया, जिससे उसका शरीर क्षत विक्षत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान घटनास्थल से थोड़ी ही दूर स्थित कोईलवर थाना क्षेत्र के चंदा निवासी स्व कुलदीप राय के 38 वर्षीय पुत्र वीरबहादुर राय के रूप में की गयी. घटना सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब की है, जब वह अपने घर लौटने के लिए बाइक पर सवार होकर सड़क पार कर रहा था. घटना इतनी वीभत्स की शव को पहचानना मुश्किल : घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक कोईलवर की ओर से बाइक से अपने घर चंदा जा रहा था. इसी बीच जिनपॉल स्कूल के समीप चंदा मोड़ पर वह जैसे ही कोईलवर-बबुरा सड़क को क्रॉस करने लगा मनभावन मोड़ की ओर से रॉन्ग साइड से आ रहे बेलगाम ट्रक ने उसकी बाइक में सामने से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही वह बाइक सहित ट्रक के सामने जा गिरा, जिसके बाद ट्रक ने उसे कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचलने के बाद ट्रक भागने लगा और इसी आपाधापी में मृतक बहादुर ट्रक के पिछले चारों बाएं चक्के में फंस गया. चक्का में फंसे अवस्था में ही ट्रक ने भागने की कोशिश की और डेढ़ सौ मीटर तक घसीट दिया. घसीटने के क्रम में ट्रक के चक्के में फंसे वीरबहादुर के शरीर के परखच्चे उड़ गये और शव क्षत विक्षत हो गया. इसमें सिर, धड़, पेट और छाती के हिस्से अलग-अलग हिस्सों में बंट कर सड़क पर छितरा गये थे. जबकि कमर से नीचे का शेष शरीर चक्के के बीच में ही पांच घंटे तक फंसा रहा. आक्रोशितों को मनाने में पुलिस का छूटे पसीने : इधर घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने कोईलवर-डोरीगंज पथ को घटनास्थल पर जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि बार-बार एक ही जगह पर घटना होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई कारगर उपाय नहीं किये जा रहे हैं. जिस जगह पर घटना हुई है वहां पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसकी कीमत लोगों को जान गंवाकर देनी पड़ी है. हर बार घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर आश्वासन देकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है. आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाने और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसकी सुनिश्चितता की मांग कर रहे थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही कि कोईलवर पुलिस थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल के नेतृत्व में दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. वे वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. इधर जाम के दौरान आक्रोशितों ने कई बार पुलिस से नोकझोंक की. मामला बिगड़ता देख एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया. इधर चंदा मोड़ पर सड़क जाम कर रहे आक्रोशितों का एक दल घटनास्थल से डेढ़ किमी दूर मनभावन मोड़ पर जा पहुंचा और आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. मनभावन मोड़ जाम होते ही प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे. तरारी उपचुनाव को लेकर एनएच पर वीआइपी मूवमेंट को लेकर सड़क पर यातायात नियंत्रण में लगे पदाधिकारी आनन-फानन में मनभावन मोड़ पहुंचे. एसडीओ रश्मि सिन्हा, बीडीओ वीरबहादुर पाठक, आरओ राजभूषण सिंह ,थानाध्यक्ष कोईलवर समेत अन्य लोगों ने भीड़ को हड़काकर मनभावन मोड़ का जाम समाप्त कराया. इसके बाद सभी पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझाकर दोपहर ढाई बजे के बाद जाम समाप्त कराया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. परिवार छठ करने गया था आसनसोल, इधर घटना हो गयी : मृत बहादुर अपने घर चंदा पिछले एक हफ्ता से अकेले रह रहा था. मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि मृतक के पिता आसनसोल में नौकरी करते थे और वहां भी घर था, जहां परिवार के अन्य सदस्य और उसके दो भाई रहते थे. छठ को लेकर मृतक की पत्नी और बच्चे भी आसनसोल गये हुए थे. इधर घटना की सूचना के बाद परिजनों में हाहाकर मच गया. परिजन घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल से घर के लिए निकल गये और देर शाम आरा पहुंचे. मृतक अपने तीन भाई और चार बहनों में दूसरे स्थान पर था. जबकि भाइयों में सबसे बड़ा था. चारों बहनों बिंदु, कुसुम, उषा और कंचन की शादी हो चुकी है. दो भाइयों में एक भाई मनीष परिवार सहित आसनसोल में ही रहता है. जबकि एक भाई रंजन की शादी अभी नहीं हुई है. मृतक के दो बच्चे हैं, जिनमें एक 12 वर्षीय बिट्टू नवीं कक्षा का छात्र है. जबकि छोटा बेटा 10 वर्षीय विशाल सातवीं में पढ़ता है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां इंद्रपातो देवी दहाड़ मार कर रोने लगी. मृतक की पत्नी बबीता का भी रो रोकर बुरा हाल था. देर रात आसनसोल से घर पहुंचे पत्नी मा और भाइयो का रो रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की बहनें और ससुराल के लोग पहले ही पहुंच गये थे जिनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version