सोन नदी में स्नान करने के दौरान युवक डूबा,गयी जान
अवगीला गांव स्थित सोन नदी घाट पर हुई घटना
सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के अवगीला सोन नदी में स्नान करने के दौरान 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार आरा टाउन थाना कुरैशी मुहल्ला निवासी वकील कुरैशी का 21 वर्षीय पुत्र याकूब कुरैशी उर्फ मुन्ना कुरैशी पिछले एक माह से अपनी बहन के घर अवगीला रह रहा था, जो रविवार को लगभग 10 बजे अपने भगिनी और अन्य साथियों के साथ अवगीला सोन नदी घाट पर स्नान करने गया था. इसी बीच युवक बालू घाट के लिए बने पुल से नीचे कूद कर नहाने लगा. नहाने के क्रम में ज्यादा पानी में चले जाने के क्रम में युवक डूबने लगा, जिसके बाद उसका साथी अबू खान का पुत्र सादिक खान बचाने का भरपूर प्रयास किया, मगर जब तक बचा पाता युवक गहरे पानी में डूब कर मर गया. वहीं, ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला गया, जिसके बाद परिजन भाकपा माले प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती, पूर्व प्रमुख मदन सिंह, राम दत राम के नेतृत्व में शव को प्रखंड मुख्यालय पर रख कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना स्थल पर पहुंची बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ राकेश शर्मा और सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार की पहल पर लगभग चार घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया. वहीं, सीओ द्वारा कागजात प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया. वहीं, बालू कंपनी के द्वारा भी मृतक के आश्रितों को सहायता राशि दी गयी.