आरा/पीरो/तरारी.
इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में तरारी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के दौरान उपजे विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और तनाव की स्थिति कायम हो गयी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह एवं स्थानीय थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. मारपीट में जख्मी ललन यादव ने एक प्रत्याशी के समर्थकों पर जबरन वोट देने के दबाव बनाने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. जख्मी का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मिस्टर राज ने बताया कि धर्मपुरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के कारण मारपीट हुई है. मारपीट की घटना मतदान केंद्र से दूर गांव में हुई है. इस मारपीट का चुनाव से कोई संबंध नहीं है और न ही इस घटना से मतदान की प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न हुई है. वहीं, धर्मपुरा गांव स्थित धर्मपुरा मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन पदाधिकारी राधा कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उनके मतदान केंद्र पर मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है और पूरी मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है