करेंट की चपेट में आने से शौच करने जा रहे किसान की गयी जान
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में तोड़ा दम
आरा.
कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ गांव में करेंट की चपेट आने शौच करने गये एक किसान की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के कृष्णागढ़ गांव वार्ड नंबर 11 निवासी स्व.राम नगीना सिंह के 74 वर्षीय पुत्र रमेश सिंह है एवं वह पेशे से किसान थे. इधर पकड़ी पंचायत के मुखिया अनिल सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह शौच करने के लिए गांव में स्थित खेत की ओर जा रहे थे. जाने क्रम में उनका पैर फिसल गया और वह वहां बिजली के गड़े खंभे में उनका हाथ स्पर्श कर गया, जिसके कारण वह करेंट की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद वह मौजूद लड़कों द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व तीन बहन में छोटे थे. उनके परिवार में तीन पुत्री सोनी देवी,पिंकी देवी,संतोषी देवी व दो पुत्र मुकेश कुमार एवं कन्हैया कुमार है. मृतक की पत्नी शिव कुमारी देवी की मौत पांच वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कुंभ के मेले में स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है