16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बुलाकर अधेड़ को मारी गोली, गयी जान

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव में हुई हत्या,मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

आरा.

शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव में गुरुवार की देर रात फोन कर घर से बुला एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक को काफी करीब से उनके दाहिने साइड ललाट पर गोली मारी गयी है. उनके शरीर पर दाहिने हाथ के केहुनी के नीचे हल्का चीरे का निशान, गले में काला निशान, बायां आंख काला एवं दायां साइड कान से खून बहता हुआ पाया गया है. जिसके कारण परिजन द्वारा नोकिलेदार छुरा व गला दबाकर एवं गोली मारकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. उधर घटना की सूचना पाकर एसएसपी परिचय कुमार मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, डीआइयू एवं फोरेंसिक जांच की टीम में घटनास्थल फौरन घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा, एक स्टील व एक प्लास्टिक का एक ग्लास एवं तीन फ्रूटी के पैक का डिब्बा बरामद किया है. इसके बाद फॉरेंसिक जांच की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी संकलन किया. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्षणपुर गांव वार्ड नंबर 17 निवासी स्व.लच्छीधर प्रसाद के 44 वर्षीय पुत्र रामबाबू प्रसाद है एवं वह पेशे से किसान थे. वहीं इस मामले में एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब सात दूरभाष पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली के लक्षणपुर गांव निवासी स्व.लच्छीधर प्रसाद के पुत्र रामबाबू प्रसाद की हत्या हो गयी. सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ फौरन वहां पहुंचे. उसके बाद फोरेंसिक जांच की टीम और डीआइयू टीम भी वहां पहुंची. उन्होंने बताया कि घटनास्थल मृतक के घर से कुछ दूरी पर स्थित बगीचे में है. इसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी का घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल को देखने के बाद प्रतीत होता है कि उनकी हत्या गोली मारकर की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. ऐसा लगता है कि यह घटना पार्टी मनाने के दौरान की गयी है. एएसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आये हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर उनके नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया और पुलिस की अलग-अलग टीम अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही इस कांड का उद्वेदन कर दिया जायेगा. इधर मृतक के बेटे गोलू कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव के ही तीन युवक द्वारा फोन कर उन्हें पार्टी मनाने के घर से बगीचे में बुलाया गया था. जहां पार्टी के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. शुक्रवार की सुबह जब गांव के एक पंडित बगीचे की तरफ गये तो उन्होंने उन्हें वहां बेहोशी की हालत में पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी और कहा कि वह बगीचे में पड़े हैं. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी गोली मारकर हत्या की गयी है. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस ने मृतक के शरीर से बुलेट्स भी बरामद किया है. वहीं दूसरी तरफ मृतक के छोटे बेटे गोलू कुमार ने गांव के ही विकास, तूफानी एवं चंदन नामक युवक पर फोन कर उन्हें घर से बुलाकर पार्टी मनाने के लिए बगीचे में ले जाने एवं उनकी गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उधर घटना की सूचना पाकर जमीरा पंचायत के पूर्व सरपंच लालजी प्रसाद आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने प्रशासन से तत्काल मुआवजा देने एवं मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई-बहन एक बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी लीलावती देवी,दो पुत्री बुचन कुमारी,प्रियंका कुमारी व पुत्र राजा एवं गोलू है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी लीलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें