Loading election data...

पीजी की परीक्षा में नकल करने से मना करने पर महिला प्रोफेसर को छात्राओं ने पीटा

छात्राओं की पिटाई से महिला प्रोफेसर की आंखों में आयी चोट, महिला प्रो के आवेदन पर छात्राओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:24 PM

आरा.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के महाराजा कॉलेज में पीजी सेमेस्टर थ्री (2022-24) परीक्षा के पहले दिन और पहली सिटिंग के दौरान कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही थी. उक्त परीक्षा में महिला प्रोफेसर डॉ स्नेहा ने छात्राओं को नकल करने से रोका. इसी बात से नाराज छात्राओं का समूह ने महिला प्रोफेसर पर हमला कर दिया. छात्राओं ने महिला प्रोफेसर को चारों तरफ से घेरकर जमकर पिटाई कर डाली, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गयीं. छात्राओं के द्वारा पिटाई से जख्मी प्रोफेसर की मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें उनके के आंख, हाथ और पीठ पर गंभीर चोट की बात कही जा रही है. महाराजा कॉलेज के साइंस फैकल्टी में हुई घटना : जैन कॉलेज का सेंटर महाराजा कॉलेज में पड़ा था. पीजी के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को समय के साथ अपने सेंटर पहुंच चुके थे. छात्र-छात्राओं को पहले ही चेतावनी दी गयी थी, जिसके पास गेस पेपर और मोबाइल फोन है, तो उसे जमा कर दें. बता दें कि महाराजा कॉलेज के रूम संख्या सात में परीक्षा की शुरुआत हुई, तो छात्राओं ने मोबाइल फोन के माध्यम से चोरी कर उत्तर लिख रही थीं. इसी बात से नाराज महिला प्रोफेसर डॉ स्नेहा ने नकल करने से मना किया, लेकिन छात्राएं ने नहीं मानी. मामला तूल पकड़ा और छात्राओं ने महिला प्रो को पकड़ लिया और उन्हें मारना पीटना शुरू कर दिया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने छुड़ाने का प्रयास, लेकिन उग्र छात्राओं ने महिला प्रो को नहीं छोड़ा और जमकर पिटाई कर डाली. किसी तरह महिला प्रो को हटाया गया और मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर के यहां भेजा गया. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने तीन छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है : महाराजा कॉलेज की हिंदी विभाग की शिक्षिका डॉ सूची स्नेहा ने नवादा थाना में आरोपित छात्राओं के खिलाफ आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर नवादा थाना प्रभारी ने तीन छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विश्वविद्यालय के कुलपति महाराजा कॉलेज पहुंच, मामले को जाना : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी रजिस्टर रणविजय कुमार के साथ महाराजा कॉलेज पहुंचे. सबसे पहले घटना की विधिवत जानकारी हासिल की. उसके बाद उन्होंने छात्राओं को दोषी मानते हुए. उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही. ऐसी चर्चा है कि कुलपति ने एक छात्रा को चार साल के लिए निष्कासित कर दिया है, तो वहीं कुछ छात्राओं को डांट फटकार लगायी गयी है. शिक्षकों में आक्रोश, दोषी छात्रों पर हो कार्रवाई : पीजी सेमे-3 (2022-24) की परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने की कोशिश करने पर कुछ छात्रों एवं छात्राओं द्वारा हिंसक हमला कर दिया गया था. इस घटना की जानकारी होने पर भाजपा शिक्षा मंच, भोजपुर के संयोजक शैलेश कुमार गुड्डू एवं सह-संयोजक डॉ प्रशांत ने महाराजा कॉलेज जा कर वहां पीड़ित शिक्षिका का हाल-चाल लिया. साथ इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. भाजपा शिक्षक मंच के ही सहसंयोजक डॉ गिरधर एवं शोशल मीडिया प्रभारी डॉ अरविंद भी वहां मौजूद थे. गुड्डू ने कहा कि जो छात्र- छात्राएं शिक्षकों का सम्मान तक नही करते, वो छात्र कहलाने के लायक नही हैं, उन्होने कुलपति से मांग की तत्काल ऐसे छात्रों की पहचान कर उन्हें विश्वविद्यालय से बाहर किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version