खेत पटवन के बकाया मजदूरी को लेकर बाप-बेटा समेत तीन की पिटाई
घायलों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
आरा.
कोईलवर थाना क्षेत्र के मोखालिसा गांव में शुक्रवार की दोपहर खेत पटवन के बकाये मजदूरी को लेकर बाप-बेटा समेत तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव निवासी 50 वर्षीय हरी लाल यादव, उनका 18 वर्षीय पुत्र योगेंद्र यादव एवं हरे राम राय का 18 वर्षीय पुत्र व उनका भतीजा जय शिव शंकर शामिल है. इधर योगेंद्र यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने डेढ़ बीघा खेत पटाया था. खेत पटवन करने में एक हजार रुपये खर्च हुआ है, जिसमें उसने पांच सौ रुपये दे दिया था और पांच सौ रुपये बाकी था. शुक्रवार की दोपहर वे लोग अपना बकाया पैसा मांगने उसके घर आये. जब उसने कहा कि मैं बाकी पैसा शाम में दे दूंगा तो वह कहने लगा कि नहीं मुझे अभी चाहिए. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उक्त लोगों ने तीनों लोगों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गयये, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी तरफ जख्मी योगेंद्र यादव ने गांव के ही पारस,राकेश,भोला एवं निरंजन नामक व्यक्ति पर खेत पटवन के बकाये पांच सौ रुपये के विवाद को लेकर तीनों लोगों को लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है