करेंट की चपेट में आने से बुजुर्ग झुलसा, गंभीर

घायल बुजुर्ग का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:50 PM

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव में शुक्रवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायल बुजुर्ग उदवंतनगर गांव निवासी स्व.केशव महतो के 60 वर्षीय पुत्र सुभाष महतो हैं एवं पेशे से किसान हैं. इधर घायल बुजुर्ग के परिजन बताया कि शुक्रवार की सुबह घर में ही वह मोटर का तार इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगाकर मोटर चालू करने जा रहे थे. उसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा पहले उन्हें इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version