हाइड्रा ने सड़क पार कर रहे गैरेज संचालक सह मैकेनिक को रौंदा, मौत
सीवान जिले का रहनेवाला था मृतक, कायमनगर में भी दुकानपुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
आरा.
आरा-पटना नेशनल हाइवे पर जिले के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज के समीप रविवार की दोपहर हाइड्रा ने सड़क पार कर रहे सीवान निवासी एक गैरेज संचालक सह मैकेनिक को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. इधर घटना की सूचना पाकर गीधा ओपी इंचार्ज प्रिया शीला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. जानकारी के अनुसार मृतक सीवान जिला के दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार गांव निवासी स्व.गुदर शर्मा के 66 वर्षीय पुत्र कल्पनाथ शर्मा है. वह पेशे से गैराज संचालक सह मैकेनिक थे एवं गीधा बाजार पर गैरेज चलाते और ट्रक की पत्ती बनाने का काम करते थे. इधर मृतक के साथ रह रहे बेटे टुनटुन शर्मा ने बताया कि गीधा बाजार पर उनका स्पेयर पार्ट्स की दुकान व गैरेज है और उनके पिता मैकेनिक भी थे. वे दोनों साथ रहकर यहां काम करते थे. रविवार की दोपहर जब वह सड़क के दूसरी और रहे पान की गुमटी से पान खाकर सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइड्रा ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उसके द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी तेतरी देवी, तीन पुत्र ऋषि शर्मा, टुनटुन शर्मा, प्रभुनाथ शर्मा व दो पुत्री जागमुनी देवी एवं शोभा देवी हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी तेतरी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है