12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व के विवाद में युवक को मारी गोली एक अपराधी को पकड़ ग्रामीणों ने पीटा

भीड़ से बचाकर इलाज के लिए आरोपित को अधमरे हालत में पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती, दूसरे की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन एनएच के समीप कुल्हड़िया गांव जानेवाले रास्ते में एक युवक से पूर्व के विवाद में हुए कहासुनी के बाद बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. गोली मारकर भागने के दौरान एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपराधी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर पुलिस की गश्ती गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर ले आयी. जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद गोली लगे युवक को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया. जबकि ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी हुए अपराधी का इलाज पीएचसी में कराया गया.

अपराधियों की गोली के शिकार हुए युवक की पहचान कुल्हड़िया निवासी झमन यादव के पुत्र 22 वर्षीय सुखदेव यादव के रूप में की गयी है. जबकि पकड़ा गया अपराधी गीधा थाना क्षेत्र के सोनघट्टा गांव निवासी दरबारी राय का बेटा बंटी है. जानकारी के अनुसार कुल्हड़िया निवासी सुखदेव यादव अपने घर से निकल कर एनएच की ओर आ रहा था, तभी आरा की ओर से बाइक पर सवार दो अपराधी आये और उससे कहासुनी करने लगे. कहासुनी और बहस के दौरान ही अपराधियों ने सुखदेव पर गोली चला दी, जो उसके पैर में जा लगी. गोली मारने के बाद अपराधी वापस आरा की ओर भागने लगे. इधर जख्मी सुखदेव द्वारा शोर मचाने और हो हल्ला मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया और दौड़ाकर उनमें से एक अपराधी को पकड़ लिया.

पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही कोईलवर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह से ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर ले आयी और उसे भर्ती कराया. इधर गोली लगने से जख्मी सुखदेव को भी आनन-फानन में कोईलवर अस्पताल लाया गया. गोली उसके पैर में ही फंसा हुई थी. कोईलवर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया.

गोली मारने का आरोपित पकड़ा गया :

इधर घटना को लेकर पीएचसी पहुंचे अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि गोली मारने के आरोपित को पकड़ा गया है, उसने घटना में साथ रहे एक अन्य आरोपित का नाम लिया है, जिसे टीम बनाकर पकड़ा जायेगा. थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि गोली लगे युवक का पूर्व से ही उनसे लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. अपराधी दो दिनों से उसकी टोह में आ रहे थे. इसी बीच बुधवार को उसकी खोज में आये अपराधियों से उसकी कहासुनी और बहस हुई, जिसमें उसे गोली मार दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें