Arrah News: आरा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव स्थित लकड़िया पुल के समीप बाढ़ के पानी में पति-पत्नी व पुत्र समेत चार लोग डूब गये. हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा पानी में डूब रहे पति-पत्नी को बचा लिया गया. जबकि उनके पुत्र व पुत्री की पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अपरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार मृतकों में बक्सर जिला के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी राम प्रकाश मिश्रा का छह वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार एवं तीन वर्षीया पुत्री मालती कुमारी शामिल हैं.
साली की बेटी की मौत की खबर सुनकर जा रहे थे उनके घर
वे लोग वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में किराये के मकान लेकर रहते हैं. राम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उनकी साली की बेटी करिश्मा कुमारी की अचानक मौत हो गयी थी, जिसको लेकर वे अपने दोनों बच्चों एवं पत्नी के साथ सारंगपुर गांव अपनी साली के घर जा रहे थे,
बाढ़ के पानी में फिसल गया पैर,गड्डे में डूबने से हुई बच्चों की मौत
लेकिन बाढ़ का पानी बढ़ जाने के कारण चारों तरफ पानी था, जिसको लेकर वह रोड के किनारे से नहीं जाकर खेत से होकर जा रहे थे. जाने के क्रम में वह अपने पुत्र व पुत्री को अपने कंधे पर बैठाये हुए थे, तभी गढ्ढा आ गया और उनका पैर फिसल गया, जिससे चारों डूबने लगे. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा, तो चारों को पानी से निकाला, लेकिन उनके पुत्र बजरंगी कुमार एवं पुत्री मालती कुमारी की मौत हो गयी थी.
यह भी पढ़ें : 12 सौ करोड़ रुपये की लागत के साथ लखीसराय में बनेगा मरीन ड्राइव, नगर को मिलेगी जाम से मुक्ति
घर में मचा कोहराम
जबकि वह एवं उनकी पत्नी शिखा देवी बाल-बाल बच गयी. बताया जाता है कि मृत बच्चों के पिता पेशे से रिक्शा चालक हैं. घटना के बाद मृत बच्चों के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृत बच्चों के पिता राम प्रकाश मिश्रा, मां शिखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.