रंगदारी के लिए अपराधियाें ने आलू व्यवसायी को मारी गोली, लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा
दुकान पर चढ़ कर की फायरिंग बाल-बाल बची जानपुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा व एक कारतूस किया बरामद
आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी गुमटी स्थित कुलपति आवास के पास बुधवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने रंगदारी की मांग को लेकर आलू कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग के दौरान कारोबारी बाल-बाल बच गये. इसके बाद दुकान पर मौजूद उनके बेटे आशीष गुप्ता एवं मनीष गुप्ता द्वारा दौड़कर दो बदमाशों में से एक को दबोच लिया गया. गिरफ्तार आरोपित गीधा थानांतर्गत मटियारा का रहनेवाला छोटू उर्फ मनीष है. जबकि दूसरा बदमाश हथियार लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोग भी जुट गये. इसके बाद पकड़े गये बदमाश की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी स्व.श्रीभगवान गुप्ता के पुत्र साह आलू कारोबारी विनोद कुमार गुप्ता है. वह पेशे से आलू-प्याज कारोबारी है एवं पूर्वी घूमती स्थित कुलपति आवास के पास अपना दुकान चलाते हैं. उधर घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये है. वह पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा एवं एक कारतूस भी बरामद किया है. इधर पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि वे लोग दुकान पर काम कर रहे थे. तभी तीन की संख्या हथियारबंद बदमाश आये और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनसे कहने लगे कि पैसा निकालो-पैसा निकाले और फिर फायरिंग कर दी. तभी वह नीचे झुक गये और बाल-बाल बच गये. इसके बाद जब उन्होंने कहा कि गल्ला में से हथियार निकलो तो ये सुनकर बदमाश भागने लगे. भागने के क्रम में उनके बेटे एवं स्थानीय लोगों के द्वारा दौड़कर तीन बदमाशों में से एक को दबोच लिया गया. इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ उक्त बदमाश को पुलिस हवाले कर दिया.वहीं दूसरी ओर पीड़ित दुकानदार विनोद कुमार गुप्ता ने अपराधियों की संख्या तीन एवं रंगदारी की मांग को लेकर उनके द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि उक्त बदमाशों द्वारा रंगदारी की मांग को लेकर फायरिंग की गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. वही पकड़े गये अपराधी से पूछताछ के बाद दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है