आरा. आरा-पटना नेशनल हाइवे पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा के समीप शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार नाच प्रोग्राम में जा रही तीन नर्तकियों समेत सात लोग जख्मी हो गये. जिसके बाद तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जबकि चालक समेत अन्य चार घायलों का इलाज परिजन द्वारा निजी अस्पतालों में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में रोहतास जिला के सासाराम बजला गांव निवासी बबलू नट की 20 वर्षीया पुत्री पुष्पा कुमारी, मुजफ्फरपुर जिला के साहू पोखर गांव निवासी जितेंद्र तिवारी की 20 वर्षीया पुत्री सोनाली तिवारी एवं छत्तीसगढ़ के वाड्रा नगर निवासी कपिल देव की 24 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी शामिल हैं. तीनों पेशे से नर्तकी हैं एवं चरपोखरी स्थित नौशाद डांस ग्रुप में नर्तकी का काम करती हैं. वहीं, चालक समेत जख्मी चार अन्य लोगों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. इधर नर्तकी सोनाली कुमारी ने बताया कि बर्थडे पार्टी में नाच प्रोग्राम करने के लिए वे लोग चरपोखरी से ऑटो रिजर्व कर धरहरा गांव जा रहे थे. उसी दौरान धरहरा के समीप उनका ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है