कोईलवर में पिस्तौल के बल पर व्यवसायी से दिनदहाड़े सवा चार लाख रुपये की लूट
पीड़ित का है गल्ला व्यवसाय का कारोबार, तगादा कर लौटने के दौरान तीन बाइकों पर सवार नौ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
कोईलवर.
कोईलवर-बबुरा फोरलेन पर थाना क्षेत्र के 65वां बालू घाट के समीप तीन बाइकों पर सवार नौ अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी से पिस्टल भिड़ाकर चार लाख 30 हजार रुपये लूट लिये और आराम से चलते बने. घटना गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब की है, जब गल्ला व्यवसायी कोईलवर से तगादा कर वापस अपने घर बबुरा जा रहा था. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों में भय व्याप्त है. पीड़ित व्यवसायी बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा निवासी विश्वनाथ प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ मोनू है. जानकारी के अनुसार बबुरा निवासी विश्वनाथ प्रसाद का किराना का गल्ला व्यवसाय है. उसी के सिलसिले में उनका पुत्र मोनू साप्ताहिक कलेक्शन के लिए कोईलवर आया हुआ था. दोपहर करीब एक बजे वह कोईलवर से कलेक्शन कर के वापस बबुरा स्थित अपने घर जा रहा था. इसी बीच जैसे ही वह पैंसठवा बालू घाट के समीप मानव सेवा धर्म संस्थान के समीप पहुंचा, तभी तीन बाइकों पर सवार नौ अपराधियों ने उसे घेर लिया और पिस्टल तान कर पैसे से भरा बैग छिनने लगे. इस छीना झपटी में व्यवसायी मोनू बाइक सहित गिर पड़ा. जिसके बाद अपराधी उसका बैग लेकर फरार हो गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित व्यवसायी से घटना की जानकारी ली. भुक्तभोगी के पिता ने बताया कि उनका बेटा संजीव उर्फ मोनू साप्ताहिक पैसे का कलेक्शन लेकर अकेले कोईलवर से बबुरा लौट रहा था. कलेक्शन का चार लाख 30 हजार रुपये उसके पास था. अक्सर वह किसी स्टाफ को साथ लेकर कलेक्शन में जाता था, लेकिन किसी कारणवश वह अकेले ही चला गया था. लुटेरों को उसके अकेले होने का पता होगा, तभी उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. इधर घटना के बाबत सदर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित कोईलवर से कलेक्शन कर के वापस लौट रहे थे इसी दौरान उनसे लूट की घटना घटित हुई है. पुलिस की टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंच कर सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है. आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटना में शामिल लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है