आरा.
शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव स्थित ओवरब्रिज पर सोमवार की सुबह मुंडन में जा रही सवारियों से भरी पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े एक गैस कंटेनर से टकरा गयी. हादसे में पिकअप वैन पर सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया. जबकि उसी पिकअप पर सवार डेढ़ दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका आयर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी द्वारिका यादव की 55 वर्षीया पत्नी धनराजो देवी हैं. जबकि घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी नंदीजी यादव की पत्नी ललिता देवी, पुत्र राधे श्याम, वजन यादव के पुत्र रुदल यादव, शिवनाथ यादव की पत्नी लवली देवी, रामजी यादव की पत्नी मीरा देवी, बिहिया थाना क्षेत्र के घाघा गांव निवासी लक्ष्मण यादव की पत्नी फूला देवी, तीयर थाना क्षेत्र के अरैला गांव निवासी श्री भगवान की पत्नी लक्ष्मीना देवी, अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के परौरा गांव निवासी जगनारायण सिंह की पत्नी विजयंती देवी, आयर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी व मृतका के पति द्वारिका यादव एवं बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांटे गांव निवासी मंतोष यादव की पत्नी विक्की देवी एवं पुत्री श्रियांशी कुमारी शामिल हैं. इधर जख्मी विक्की देवी ने बताया कि उनके भाई लालजी यादव के पुत्र व उसके भतीजे राज बाबू का मुंडन था. उसी का मुंडन करवाने के लिए सभी लोग पिकअप पर सवार होकर विमवां गांव से बक्सर जिला के ब्रह्मपुर जा रहे थे. उसी बीच बनाही गांव स्थित ओवर ब्रिज पर सड़क किनारे खड़ी गैस टैंकर में उनकी पिकअप पीछे से टकरा गयी, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. इसके बाद सभी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनके रिश्तेदार धनराज और देवी की मौत हो गयी. जबकि घायलों में रुदल यादव का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वही सभी घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्री सविता,रेम्पू एवं एक पुत्र संतोष यादव है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है