पंखे की कुंडी से लटका मिला किशोर का शव, परिजनों में मचा कोहराम

नाना ने लगाया चाचा एवं दादी पर फांसी लगाकर मारने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:21 PM

आरा.

चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में सोमवार की शाम पंखे की कुंडी से लटका एक किशोर का शव बरामद हुआ. शव के मिलने से गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. मृत किशोर के नाना ने उसके बड़े पापा, चाचा एवं दादी पर ही संपत्ति को लेकर फांसी लगाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी हरेराम सिंह का 11 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार है एवं वह सातवीं कक्षा का छात्र था. इधर विवेक के नाना परशुराम सिंह ने बताया कि उसके पिता और सभी भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा लग चुका है. संपत्ति बंटवारा के बाद उन लोगों को इसके माता-पिता को करीब डेढ़ लाख रुपये देने थे. इसके लिए 10 लोगों के बुलाकर पंचायत भी की गयी थी. इसमें उन लोगों ने पैसे देने की बात स्वीकार की थी, लेकिन वे लोग पैसा नहीं देना चाह रहे थे. सोमवार को जब उसकी मां ममता देवी दवा लेने के लिए संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव गयी थी. उसी बीच उन लोगों द्वारा इसके गले में फांसी का फंदा डालकर उसे पंखे की कुंडी से लटका दिया गया और आगे से दरवाजा बंद कर दिया गया. जब उसकी मां ममता देवी अखगांव से दवा लेकर वापस घर लौटी और कमरे का दरवाजा खोला, तो उसने देखा कि वह पंखे की कुंडी से मृत अवस्था में लटका हुआ है. इसके बाद उसने इसकी सूचना अपने मायकेवालों को दी. सूचना पाकर वे लोग वहां पहुंचे. इसके बाद उसके शव को नीचे उतारा गया, जिसके पश्चात उसकी मां के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. मृतक के नाना परशुराम सिंह ने उसके बड़े पापा, चाचा एवं दादी पर ही संपत्ति एवं बकाया डेढ़ लाख रुपये को लेकर उसके गले में फांसी लगा व पंखे की कुंडी से लटका कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत किशोर अपने दो बहनों में एक भाई में छोटा था एवं अपनी मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां ममता देवी व दो बहन पूजा देवी एवं खुशबू देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद विवेक की मां ममता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version