संदेहास्पद स्थिति में नवविवाहिता की हुई मौत

परिजन द्वारा ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के कारण मौत होने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:59 PM

आरा.

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव में शनिवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. वहीं, मृतका के परिजन द्वारा ससुरालवालों पर सोने की चेन की मांग को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व बीमार पड़ने के कारण उसकी मौत होने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि मृतका के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या जख्म के निशान नहीं है. जानकारी के अनुसार मृतका उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादाबेन निवासी ऋषिकेश सिंह की 30 वर्षीया पत्नी रूबी कुमारी है. इधर कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के शारदापुर गांव निवासी व मृतका के पिता सियाराम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रूबी कुमारी की शादी गजराजगंज ओपी क्षेत्र के नवादाबेन गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र ऋषिकेश सिंह से बीते वर्ष 23 नवंबर को लेनदेन के साथ की थी. शादी के 15 दिन बाद से ही उसके ससुरालवालों द्वारा दहेज में सोने की चेन की मांग को लेकर बराबर उसे मानसिक रूप परेशान किया जाता था, जिसके कारण उसकी तबीयत खराब रहती थी. शुक्रवार को उनकी बेटी रूबी कुमारी ने फोन कर उन्हें यह बताया कि उसके पति व ससुरालवालों द्वारा सोने की चेन को लेकर उसको परेशान किया जा रहा है और मेरी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद उसके पिता सियाराम सिंह उसके ससुराल नवादाबेन पहुंचे और अपनी बेटी रूबी कुमारी को अपने साथ शारदापुर अपने घर ले आये. इसी बीच शनिवार की शाम उसकी तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी, जिसके बाद उसके मायकेवालों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उसके मायकेवाले उसके शव को वापस उसके ससुराल नवादाबेन ले गये. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके में पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के पिता सियाराम सिंह ने उसके पति ऋषिकेश सिंह, सास व ननद पर सोने की चेन को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने एक भाई व बहन में बड़ी थी एवं अपने मां-बाप की इकलौती लाडली थी. उसके परिवार में मां किरण देवी एवं एक भाई नीतीश कुमार सिंह है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतका की मां किरण देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version