बाइक सवार ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को मारी टक्कर, जख्मी
बाइक सवार घटना के बाद मौके से हुआ फरार
आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के समीप रविवार की दोपहर बाइक सवार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग झारखंड के जमशेदपुर जिला के छोटा गोविंद गांव निवासी 62 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद हैं. इधर जख्मी बुजुर्ग के साढ़ू सुनील प्रसाद ने बताया कि सोमवार को उनकी लड़की की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए वह टाटा से उनके घर प्रकाश पुरी मार्केट आये हुए हैं. रविवार की दोपहर जब वह घर से बाहर बाजार घूमने के लिए निकले थे. इसी बीच सपना सिनेमा मोड़ के समीप किसी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है