अज्ञात वाहन ने श्राद्धकर्म से वापस घर लौट रहे चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में तोड़ा दम
आरा/उदवंतनगर. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी मोड़ के समीप रविवार की देर रात अज्ञात वाहन ने श्राद्धकर्म से घर वापस लौट रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतकों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी स्व. फटीगन पासवान का 41 वर्षीय पुत्र कलेक्टर पासवान एवं उसी गांव के निवासी स्व.पुलिस पासवान के 49 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार हैं एवं दोनों पेशे से मजदूर थे. इसमें कलेक्टर पासवान रिश्ते में चाचा व धर्मेंद्र पासवान भतीजा लगते थे. इधर मृतक धर्मेंद्र कुमार के साले विजय पासवान ने बताया कि उनके घर में परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. उसी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए उसके जीजा धर्मेंद्र कुमार अपने चाचा कलेक्टर पासवान के साथ बाइक बाइक से रविवार की देर शाम अपने गांव सरथुआ से अपने ससुराल कसाप गांव गये थे. रविवार की देर रात जब दोनों चाचा-भतीजे श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान सुढ़नी मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे की सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी ले आये, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला ही रहे थे, तभी दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन दोनों को आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शवों अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतक कलेक्टर पासवान अपने तीन भाइयों में छोटे थे. उनके परिवार में पत्नी शोभा देवी,तीन पुत्री संगीता, फुलवंती, निशा व दो पुत्र हरेराम पासवान एवं आशीष पासवान हैं. जबकि मृतक धर्मेंद्र पासवान अपने चार भाई व दो बहन में चौथे स्थान पर थे. उनके परिवार में मां तकुलिया देवी, पत्नी मीना देवी, पांच पुत्र समपूनम, रौशनी, स्वीटी, प्रिंसी, परेगा एवं एक पुत्र विक्की है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है