अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की गयी जान
बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ और नरगदा गांव के बीच
आरा.
बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ और नरगदा गांव के बीच अज्ञात वाहन ने ससुराल जा रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी रामदयाल पासवान का 29 वर्षीय पुत्र वीर कुंवर पासवान है, जो खेती का काम करता था. इधर मृतक के भाई विजय कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ ससुराल गयी हुई थी. शुक्रवार को उसके बेटे सत्यवीर की तबीयत खराब हो गयी थी, जिसको लेकर वह अपने बेटे को देखने के लिए अपने गांव से बाइक पर सवार होकर ससुराल बलुआ गांव जा रहा था. इसी बीच बलुआ और नरगदा गांव के बीच पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतक भाई सातवें स्थान पर था. उसके परिवार में मुन्ना देवी, पत्नी सीता सुंदर देवी व एक पुत्र सत्यवीर कुमार एवं एक पुत्री गुड़िया कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां मुन्ना देवी,सीता सुंदर देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है