कोईलवर के रहनेवाले सीआइएसएफ जवान की दिल्ली में मौत

ड्यूटी जाने के दौरान रास्ते में बेहोश होकर गिर गये और हो गयी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 10:13 PM

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोईलवर के सुरौंधा कॉलोनी निवासी सीआइएसएफ जवान की दिल्ली में ड्यूटी जाने के दौरान रास्ते में बेहोश होकर गिरने से मौत हो गयी. मृत जवान कोईलवर के सुरौंधा कॉलोनी निवासी मंजूर अंसारी के 37 वर्षीय पुत्र मो सगीर अहमद थे. वे दिल्ली एयरपोर्ट पर सीआइएसएफ के-2 कंपनी में पदस्थापित थे. सिपाही मो सगीर अहमद दिल्ली के बिजवासन में अपनी पत्नी शबाना बानो और छोटी पुत्री शहरीन (7 वर्ष) और अनम (5) के साथ रहते थे. मंगलवार को बिजवासन स्थित अपने क्वार्टर से दोपहर 11 बजे के करीब बी शिफ्ट में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. बिजवासन कैंप से चार सौ मीटर दूर सुबह लगभग 11:30 बजे के करीब अचानक बेहोश होकर गिर गये. बेहोश होकर गिरे सगीर पर ड्यूटी जा रहे के-2 कंपनी के ही एक जवान याद राम की नजर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने बिजवासन कैंप में तैनात कर्मियों को इसकी सूचना भेजवायी. आनन-फानन में सीआइएसफ कर्मी एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और उन्हें पार्क अस्पताल गुरुग्राम ले गये, जहां जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर मौत की सूचना जैसे ही दिल्ली में रह रही पत्नी, बच्चों और कोईलवर में रह रहे परिजनों को मिली हाहाकार मच गया. जवान के असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. छोटे भाई की मौत की खबर मिलते ही भाई जहांगीर आलम दिल्ली के लिए निकल गये हैं. उन्होंने बताया कि मो सगीर आलम को बिजवासन कैंप में अधिकारियों ने अंतिम सलामी दी. पार्थिव शरीर एंबुलेंस से पैतृक गांव कोईलवर लाया जा रहा है. भाई जहांगीर आलम ने बताया कि बुधवार की सुबह नौ बजे कोईलवर में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जायेगा. बता दें कि मो सगीर आलम छह भाइयों में चौथे स्थान पर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version