बिहिया. तियर थाना क्षेत्र के तियर गांव के बधार में गेहूं काटने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोली चली. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. हालांकि मामले को लेकर गुरुवार को थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने बताया कि गेहूं काटने के विवाद में गोली चलने की घटना को लेकर दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें तियर निवासी अखिलेश कुमार व एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष के रामजी यादव द्वारा 9 नामजद और दूसरे पक्ष के अजय कुमार द्वारा 11 नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में वर्षों से विवाद चला आ रहा है, जिसमें पूर्व में हत्या की घटना भी घटित हो चुकी है. पुलिस मामले पर निगाह रखे हुए है.
गेहूं काटने के विवाद में चली गोली, नामजद प्राथमिकी दर्ज
तियर थाना क्षेत्र के तियर गांव के बधार में हुई घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement