बालू लदे ट्रक से कुचलकर सफाईकर्मी की मौत, विरोध में आठ घंटे तक जाम रही सड़क

पीरो के देचनाबाल के समीप बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:31 PM

पीरो . पीरो थानांतर्गत देचनाबाल के समीप बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर कथित तौर पर बालू लदे ट्रक से कुचलकर मुन्ना राम नामक एक सफाई कर्मी की मौत हो गयी. मृतक मुन्ना राम पीरो निवासी उमेश राम का पुत्र था. वह पिछले कई वर्षों से पीरो नगर क्षेत्र में एनजीओ के माध्यम से सफाई कर्मी का कार्य करता था. बताया जा रहा है कि मुन्ना एक तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए देचना बाल गया था. वहां रात में भोजन के पश्चात वह सो गया था. इसी बीच रात के दो बजे अचानक वर्षा शुरू हो गयी, जिससे बचने के लिए वह सड़क की दूसरी ओर प्राथमिक विद्यालय देचना बाल के भवन में छुपने जा रहा था. इस दौरान सड़क पार करते समय वह तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और शव के साथ देचना बाल नहर पुल के पास बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के परिजन को चार लाख रुपये मुआवजा व देचना बाल दलित बस्ती के समीप सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर अड़े थे. रात दो बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक सड़क जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर प्रशासन की टीम लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाने के प्रयास में लगी रही, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मंगलवार को 10 बजे के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन व मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि मनोज उपाध्याय द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिये जाने व मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लोग किसी तरह सड़क जाम समाप्त करने पर तैयार हुए, तब जाकर लगभग आठ घंटे बाद आवागमन शुरू हो पाया. पांच भाई- बहनों में सबसे बड़ा था मुन्ना : पीरो निवासी स्व उमेश राम के पांच संतानों में मुन्ना सबसे बड़ा था. माता-पिता के गुजर जाने के बाद मुन्ना ही अपने परिवार का मुखिया था. जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. मुन्ना परिवार का कमाने वाला इकलौता सदस्य था. उसकी मौत से परिवार के सामने गुजर बसर की समस्या उठ खड़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version