तरारी विस सीट के लिए लालू यादव ने भरा पर्चा

पहले दिन एक ने किया नामांकन, चार ने कटायी एनआर रसीद

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:43 PM

पीरो.

तरारी विधानसभा सीट के लिए नामांकन के पहले दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लालू प्रसाद यादव ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. लालू प्रसाद यादव सारण जिला अंतर्गत मढ़ौरा प्रखंड के निवासी हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे तरारी क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए यहां आये हैं. दूसरी ओर शुक्रवार को भाकपा माले प्रत्याशी के रूप में राजू यादव, बहुजन समाज पार्टी के सिकंदर कुमार के अलावा नीलू देवी और चंद्रकांती देवी ने नामांकन के लिए अपना एनआर कटाया. शुक्रवार को नामांकन के पहले दिन अनुमंडल कार्यालय परिसर में प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. कार्यालय परिसर की बैरिकेडिंग के साथ ही निर्धारित स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे. वहीं पीरो एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार, एआरओ अशोक कुमार और लखेंद्र कुमार पूरे दिन नामांकन को लेकर कार्यालय के मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version