19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार को लेकर ट्रेनों व प्लेटफाॅर्म पर सुरक्षा बलों की बढ़ी चौकसी

त्योहारी सीजन के चलती ट्रेनों और प्लेटफाॅर्मों पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दानापुर मंडल के तहत आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के कड़े इंतजाम किए हैं.

आरा.

त्योहारी सीजन के चलती ट्रेनों और प्लेटफाॅर्मों पर भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दानापुर मंडल के तहत आने वाले प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के कड़े इंतजाम किए हैं. इस बार रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि यात्रियों का सफर सुविधाजनक और सुरक्षित रहे, रेलवे प्रशासन ने आरा, बक्सर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष टीमों की तैनाती की है, इन टीमों में वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं, जो प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ को व्यवस्थित करने के कार्य में लगे रहेंगे, भीड़ नियंत्रण के लिए फुट-ओवर ब्रिज, प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में अलग-अलग ड्यूटी चार्ट बनाए गए हैं ताकि आपात स्थिति में भी यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित की जा सके, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को इस दौरान अधिक मुस्तैद किया गया है, त्योहारों के दौरान भगदड़ जैसी स्थितियों से बचने के लिए इन सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती में इजाफा किया गया है, जो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म के हर महत्वपूर्ण हिस्से पर तैनात रहेंगे, फुट-ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग क्षेत्र और कोचों के पास सुरक्षा बलों की लगातार निगरानी रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. इस बार रेलवे ने नई तकनीकों का भी सहारा लिया है, भीड़ वाले क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने के लिए सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिनसे रेलवे अधिकारी वास्तविक समय में स्थिति का आंकलन कर सकते हैं, ये नियंत्रण कक्ष न सिर्फ यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे बल्कि अनावश्यक भीड़ को भी प्रबंधित करने में सहायक होंगे, किसी भी आपात स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए यह व्यवस्था अत्यंत कारगर साबित हो रही है. इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए कतार प्रणाली को और प्रभावी बनाया गया है, ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशनों पर सामान्य कोचों में प्रवेश के लिए विशेष कतार प्रणाली अपनाई गई है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े, रेलवे ने प्लेटफार्म पर कोचों के स्थान के बारे में जानकारी देने के लिए समय पर उद्घोषणा की व्यवस्था की है, ताकि यात्रियों को उनके कोच की सटीक जानकारी मिल सके और वे आसानी से अपनी ट्रेन में सवार हो सकें. रेलवे ने यात्रियों के हित में ट्रेन चढ़ने-उतरने की व्यवस्था भी सुदृढ़ की है, प्रारंभिक और गंतव्य स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, जो यात्रियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, इसके साथ ही, प्लेटफार्म पर साफ-सफाई और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था को भी और मजबूत किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होती है, इसलिए हर स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन की तैयारी की गई है. सुरक्षा बलों के साथ-साथ नियंत्रण कक्ष और विशेष निगरानी टीमों को भी पूरी तरह तैयार किया गया है. त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए रेलवे का यह प्रयास स्वागतयोग्य है, दानापुर रेल मंडल की इस व्यापक योजना के चलते यात्रियों को सुविधाजनक और सुरक्षित सफर का अनुभव मिलेगा, रेलवे की यह पहल न केवल भीड़ नियंत्रण के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि यात्रियों के बीच विश्वास और संतोष की भावना को भी मजबूत करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें