18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव में सभी चार सीटों पर होगी इंडिया गठबंधन की जीत : दीपंकर

तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाकपा-माले उम्मीदवार के समर्थन में पीरो प्रखंड के हसनबाजार स्थित पशु मेला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

आरा.

तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाकपा-माले उम्मीदवार के समर्थन में पीरो प्रखंड के हसनबाजार स्थित पशु मेला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में तरारी सहित सभी 3 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी. उन्होंने कहा कि 13 तारीख को सुबह से लाइन लग कर पहला मत राजू यादव को और अंतिम मत भी राजू यादव को पड़े. इसकी गारंटी करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा सीट हारने के बाद भाजपा किसी भी तरह से सीट जितना चाहती है. महागठबंधन सरकार में विकास हो रहा था नीतीश जी पलटी मार कर भाजपा में गए तो विकास रूक गया. बिहार में डबल इंजन की सरकार जनता पर डबल बुलडोजर की तरह वार कर रही है. लोगों को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट मीटर लगया जा रहा है. लेकिन जनता बोल रही है कि आमदनी छह हजार से भी कम है. इसलिए हमारी मांग है कि स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ और गरीबों को 200 यूनिट बिजली फ्री दो. हमारी यात्रा के दौरान बच्चे स्कूल का मुदा उठा रहे थे. ठीक उसी समय गिरिराज सिंह त्रिशूल बांट रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा पलायन, रोजगार, औद्योगिक विकास जैसे बुनियादी बातों पर चर्चा करने की जगह अविश्वास का माहौल बनाना चाहती है. बांग्लादेश से हो रहे तथाकथित घुसपैठ को मुद्दा बनाकर वह बांग्लाभाषियों और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रही है. मौके पर सांसद सुदामा प्रसाद, प्रत्याशी राजू यादव, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र यादव, महानंद सिंह विधायक अरवल, मनोज मंजिल, केंद्रीय कमेटी सदस्य व अगिआंव पूर्व विधायक, आदिब रिजवी, विधानसभा प्रभारी, बीरबल यादव, जिलाध्यक्ष, राजद, ओम प्रकाश बिंद जिलाध्यक्ष, कयामुद्दीन अंसारी, इंसाफ मंच राज्य सचिव, इंदु सिंह, ऐपवा जिला सचिव संगीता सिंह, सलाम कुरैसी, विजय यादव, बृजबिहारी सिंह, पूर्व प्रमुख पीरो, आयूब आलम, राजद नेता, सजीवन चौधरी, वीआइपी, नेयाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ट राजद, लाल बाबू यादव प्रखंड अध्यक्ष राजद, उपेंद्र भारती प्रखंड सचिव सहार माले, जितेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य, आरती देवी जिला परिषद सदस्य, मुकेश यादव प्रमुख अगिआंव, शैलेंद्र राम, जिलाध्यक्ष युवा राजद ने भी विचार व्यक्त किये. वहीं भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य 11 नवंबर को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ संयुक्त रूप से चुनाव प्रचार में शामिल रहेंगे. जबकि 10 नवंबर को सहार से पीरो तक रोड शो करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें