12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध एक्सप्रेस का परिचालन इस्लामपुर से पुन: बहाल

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया फैसला

आरा.

रेलवे ने मगध एक्सप्रेस का परिचालन इस्लामपुर से पुनःबहाल कर दी है. उक्त बातें रेलवे के सूचना जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर से आगामी 05.01.2025 तक गाड़ी सं. 20802/20801 नई दिल्ली-इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ पटना जं. में करने की सूचना जारी की गयी थी, लेकिन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा मगध एक्सप्रेस का परिचालन इसलामपुर से पुनर्बहाल कर दिया गया है.पुणे और दानापुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए पुणे और दानापुर के मध्य एक स्पेशल ट्रेन 01481/01482 का परिचालन किया जा रहा है, यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 26.11.2024 को तथा दानापुर से 27.11.2024 एवं 28.11.2024 को परिचालित किया जायेगा. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे. गाड़ी सं. 01481 पुणे-दानापुर स्पेशल 26.11.2024 को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 28.11.2024 को 01.00 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 02.10 बजे बक्सर तथा 03.23 बजे आरा रुकते हुए 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल 27.11.2024 एवं 28.11.2024 को दानापुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर 07.10 बजे आरा, 08.00 बजे बक्सर एवं 10.45 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें