14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती से अधिक लाभ के लिए नकदी फसल को अपनाएं जिले के किसान : डीडीसी

कृषि यांत्रिकीकरण मेले का उप विकास आयुक्त ने किया उद्घाटन

आरा.

अधिक लाभ के लिए नकदी फसल को जिले के किसानों को अपनाना चाहिए. इसके लिए आधुनिक तकनीक अपनाने की आवश्यकता है. उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर ने कृषि विभाग की ओर से आयोजित कृषि भवन परिसर में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण मेले में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला का पहले दिन दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की मिट्टी अच्छी है. मजदूर भी उपलब्ध हैं. इसके बावजूद विडंबना है कि फल से लेकर अनेक फसल जैसे केला, अनार, फूल, शरीफा आदि बाहर के राज्यों से आता है. यहां पर पर्याप्त मात्रा में इन्हें उपजाया नहीं जाता है. अच्छी खेती के लिए एवं पानी की बचत के लिए ड्रिप इरीगेशन, स्प्रिंकलर सिस्टम आदि आधुनिक तकनीक को अपनाने की आवश्यकता है. इससे उपज भी अच्छी होती है. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देने का निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू ने किसानों को मोटे अनाज का पैदावार करने की सलाह दी. वहीं कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर दी जानेवाली अनुदान की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने विभाग द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी. कृषि गोष्ठी में किसानों को दी गयी जानकारी : आत्मा द्वारा आयोजित कृषि गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र के हेड व कृषि वैज्ञानिक डॉ प्रवीण कुमार द्विवेदी ने किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए आधुनिक तकनीक की जानकारी दी. इसके साथ ही आधुनिक कृषि यंत्रों के उपयोग एवं उनके रखरखाव की जानकारी दी. जबकि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ शशी भूषण कुमार शशि ने जलवायु अनुकूल खेती में मोटे अनाज की महता के बारे में बताया. इस अवसर पर उद्यान ,रसायन, पौधा संरक्षण ,कृषि अभियंत्रण के सहायक निदेशक ने अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी. लगाये गये थे 25 स्टॉल : कृषि यांत्रिकीकरण मेला में 25 स्टाल लगाए गए थे. इनमें पशुपालन मत्स्य पालन आत्मा सुधा आदि के स्टॉल शामिल थे. उप विकास आयुक्त ने सभी स्टॉल पर घूम कर जानकारी प्राप्त की एवं किसानों को कई छोटे यंत्र भी वितरित किये. इस अवसर पर सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार ,कृषि समन्वयक ,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी उपस्थित थे. इन यंत्रों की हुई गई बिक्री :कृषि यांत्रिकीकरण मेला में मैन्युअल किट -104, डिलीवरी पाइप -2 , पंपसेट – 8, बैटरी स्पेयर – 4, कल्टीवेटर – 3 , रोटावेटर – 3 स्पेयर एचडीपीइ पाइप – 4, चेफ कटर -2 की बिक्री वैसे किसानों को की गई, जिनका पूर्व से स्वीकृति पत्र निर्गत था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें