सिलिंडर फटने से दुकान में लगी आग

बंशी डिहरी दो नंबर बालू घाट पर दुकान में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 10:16 PM

सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के बंशी डिहरी दो नंबर बालू घाट पर दुकान में सिलिंडर फटने के कारण दो व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गये. वहीं दुकान जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया. जानकारी के अनुसार बंशी डिहरी निवासी गांधी शर्मा के पुत्र सुजीत शर्मा बंशी डिहरी दो नंबर बालू घाट पर नाश्ता की दुकान खोला था, जहां रविवार की शाम लगभग 4:00 बजे सिलिंडर बदलने के दौरान आग लगने के कारण सिलिंडर फट गया, जिसके कारण दुकान में रखा फ्रिज, पंखा, काउंटर सहित हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं सुजीत शर्मा बुरी तरह से जल गया. साथ ही दुकान में कार्य कर रहे गया जिला के कोच थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी अंकल विश्वकर्मा के पुत्र राम पुकार विश्वकर्मा जो सुजीत के रिश्ते मामा है. आग लगने के कारण पूरी तरह से जल गये. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां डॉक्टर इमरान खान के द्वारा जख्मी के इलाज किया गया. वहीं राजद नेता खरारी यादव ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version