छिनतई के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने मवेशी व्यापारी को मारी गोली, जख्मी

उदवंतनगर ढोड़ा के टोला गांव के समीप रविवार की शाम हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:21 PM

आरा

. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ढोड़ा के टोला गांव के समीप रविवार की शाम छिनतई के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने मवेशी व्यापारी को गोली मार दी. जख्मी व्यापारी को गोली दाहिने हाथ में बांह पर लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसके साथ रहे जो साथियों द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. वहीं गोली मारने के बाद बदमाशों ने उसके पास रहे पैसे भी छीन लिये. जानकारी के अनुसार जख्मी व्यापारी संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी भुटेली का 40 वर्षीय पुत्र केदार सिंह है. वह पेशे से मवेशी व्यापारी हैं एवं गाय-भैंस खरीद बिक्री का काम करता है. घटना को लेकर गांव में आसपास की इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं, घटना की सूचना मिलती ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर केदार सिंह ने बताया कि वह अपने गांव के ही निवासी व साथी राजेश कुमार एवं चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर चांदी निवासी निर्मल सिंह के साथ भैंस खरीदने के लिए संदेश थाना क्षेत्र के मनियच्छ गांव गया था, लेकिन वहां सौदा नहीं पटने पर वह अपने साथी राजेश कुमार एवं निर्मल सिंह के साथ वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी बीच जब वह तीनो ढोड़ा के टोला समीप उसी गांव निवासी व उसका भतीजा वहां आए और कहने लगे कि रोज तुम गाय-भैंस खरीद रहा है और बेच रहा है. हम लोगों को पैसा कौन देगा. जब उन्होंने कहा कि तुम्हें पैसा किस बात का कुछ खाना है तो बोलो. इसके बाद उनके बीच तीखी नोंकझोंक हुई. तभी उनके दोनों साथी बाइक छोड़ वहां से भाग निकले, जिसके बाद वह बाइक से उतरकर भागने लगे. तभी उक्त बदमाश ने उसे गोली मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद बुक बदमाश व उसका भतीजा उसके पास रहे पैसे छीनकर वहां से भाग निकले. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी व्यापारी केदार सिंह ने ढोड़ा के टोला गांव निवासी रंजय एवं उसके भतीजे पर छिनतई का विरोध करने पर खुद को गोली मारने एवं अपने पास रहे डेढ़ लाख रुपये छिनने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version