अनियंत्रित होकर सवारी से भारा ऑटो पलटा, एक की मौत
चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव गांव के समीप शनिवार की रात हुई घटनामृतक भतीजी की शादी का दिन रखकर वापस लौट रहा था, लड़की के पिता समेत तीन जख्मी
आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव गांव के समीप अनियंत्रित होकर सवारी से भारा ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार भतीजी की शादी का दिन रखकर वापस लौट रहे चाचा की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि पिता समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं जख्मी पिता को प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव वार्ड नंबर 10 निवासी स्व.राम प्रसाद राम के 50 वर्षीय पुत्र शिव कुमार पासवान है एवं पेशे से किसान थे. जबकि घायलों में उनके बड़े भाई 60 वर्षीय राजेश्वर पासवान समेत दो अन्य लोग शामिल हैं. इधर मृत शिव कुमार पासवान के नाती विशाल कुमार ने बताया कि वह शनिवार की सुबह वह अपने बड़े भाई राजेश्वर पासवान की बेटी सरस्वती देवी की शादी का दिन रखने के लिए रोहतास जिला के गोड़ारी थाना क्षेत्र के बुढ़वल गांव गये थे. इसके बाद शनिवार की रात वो दोनों बस से वहां से पीरो वापस लौटे. पीरो से ऑटो पर सवार होकर वे लोग वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान नगरांव गांव के समीप पीछे से आ रहे बाइक सवार उनके ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसके नाना शिव कुमार पासवान को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी उनके बड़े भाई राजेश्वर पर पासवान का प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. इसके पश्चात परिजन ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया, जहां एक तरफ घर में बेटी की शादी लेकर घर लोग खुशियां मना रहे थे और लोग शादी की तैयारी कर रहे थे. वहीं उनके मौत की खबर मिलते ही घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया. जिस घर से भतीजी की डोली उठने वाली थी. उसी घर से उसकी डोली उठने से पहले चाचा की अर्थी उठ गयी और दूसरी तरफ उसके पिता भी जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी शांति देवी व पांच पुत्र संतोष, मंतोष, रवि शंकर, बीरबल एवं अशोक है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी शांति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है