पिकअप ने मां,बाप व बेटे को मारी टक्कर, बेटे की मौत

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के पास हादसे के बाद पिकअप जब्त, खलासी गिरफ्तार,ड्राइवर फरार

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 11:30 PM

आरा.

आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप बुधवार की शाम बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार मां,बाप व बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मासूम बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मां-बाप गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद गजराजगंज ओपी पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं, घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफ़री मच गयी. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया. जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के खलासी को गिरफ्तार कर उक्त पिकअप को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा गीधा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी संतोष राय का 5 माह का पुत्र लवकुश कुमार है. जबकि घायलों में उसी गांव के निवासी 40 वर्षीय संतोष राय एवं 35 वर्षीया उनकी पत्नी रानी देवी शामिल है. इधर रानी देवी ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह बाइक से अपने पति एवं बेटे के साथ बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव अपने रिश्तेदार के घर घूमने गई थी. बुधवार की शाम जब वह तीनों बाइक से वापस अपने गांव डुमरिया लौट रही थी. उसी दौरान धमार मोड़ के समीप पीछे से आ रही बेलगाम पिकअप ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनके पांच माह के बेटे लवकुश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि वह दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसके बाद गजराजगंज ओपी पुलिस द्वारा तीनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद संतोष राय एवं उनकी पत्नी रानी देवी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत बच्चा अपने दो भाई व में छोटा था. उसके परिवार में मां रानी देवी,बड़ा भाई अंकुश कुमार एवं बहन शिल्पी कुमारी है. घटना के बाद मृत बच्चे के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां रानी देवी में परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version