11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

धोबहा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार की शाम हुई घटना

आरा.

धोबहा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप मंगलवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार एक शिक्षक को गोली मार दी. जख्मी शिक्षक को गोली दाहिने साइड सीने एवं दाहिने साइड गर्दन के पिछले हिस्से में मारी गयी है. गोली लगते ही शिक्षक खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में बाइक से जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. उधर घटना की सूचना पाकर धोबहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. जानकारी के अनुसार जख्मी शिक्षक बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया राजा बाजार वार्ड नंबर सात निवासी स्व.शकूर अंसारी के 34 वर्षीय पुत्र मो.मुमताज आलम हैं. वह उदयभानपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. इधर मो मुमताज अंसारी ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह उदयभानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अपनी ड्यूटी पर आये थे. स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. लौटने के क्रम में जैसे ही वह बेहरा गांव स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचे, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी आये और उन पर तबातोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के महावीर टोला स्थित निजी अस्पताल ले गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. हालांकि अपराधियों ने गोली क्यों मारी. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम को लगा दिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज और आसपास या सूचना संकलन करते हुए कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें