बोझा उठाने के विवाद को लेकर युवक को मारी चाकू, हालत गंभीर
पवना थाना क्षेत्र के रुदलपुर गांव में बुधवार की शाम हुई घटना
आरा.
जिले के पवना थाना क्षेत्र के रुदलपुर गांव में बुधवार की शाम बोझा उठाने के विवाद को लेकर एक युवक को चाकू मार दिया गया. जख्मी युवक को चाकू बाएं हाथ पर बांह पर लगा है, इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. इसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक पवना थाना क्षेत्र के रूदलपुर गांव निवासी लाल मोहर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. इधर जख्मी युवक के पिता ने बताया कि वह गांव के ही कुछ युवकों के साथ गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव में हार्वेस्टर में धान काटने व बोझा ढोने गया था. बोझा ढोने के दौरान मुक्ति युवक द्वारा कम बोझ ढोया जा रहा था, तभी उसने कहा कि जब तुम हिस्सा बराबर लोगे तो बोझ भी बराबर ढो. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. हालांकि पहरपुर गांव में बात खत्म हो गयी थी. इसके बाद वह वापस घर चलाया, तभी उक्त युवक उसके घर पर आया और गाली-गलौज करने लगा. जब उसने उसे गाली देने से मना किया तो उक्त युवक के द्वारा उसे चाकू मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी युवक के पिता द्वारा युवक गांव के ही उक्त युवक पर कम बोझा ढोने विवाद को लेकर अपने बेटे को चाकू मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दोनों पक्ष के लोगों में इस घटना को लेकर तनाव की स्थिति है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है