12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली का दिया जला रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, रेफर

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव में हुई घटना

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव में गुरुवार की शाम हथियारबंद बदमाश ने घर के बाहर दरवाजे पर दिया जला रहे युवक को गोली मार दी. जख्मी युवक को गोली दाहिने साइड सिर में मारी गयी है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गये पर, वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन उसे पटना ले गये. वहीं, घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. उधर घटना की सूचना मिलते ही उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव निवासी रवींद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार सिंह है. इधर जख्मी युवक के बड़े भाई सूरज कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 से 12 डिसमिल जमीन को लेकर पट्टीदार से विवाद चला आ रहा है. उस समय भी जमीन विवाद को लेकर उक्त पट्टीदार द्वारा गोलीबारी की गयी थी, जिसमें उनकी बहन मधुबाला को गोली लग गयी थी, जिसको लेकर उन लोगों के द्वारा उक्त पट्टीदार पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी. उसी केस को उनके द्वारा उठाने के लिए दबाव दिया जा रहा था, लेकिन ये लोग केस उठाने से मना कर दिया. गुरुवार दीपावली की शाम जब उसका छोटा भाई नीरज कुमार सिंह अपने घर के बाहर दरवाजे पर दिया जला रहा था. तभी आरोपित अपने चार अन्य लोगों के साथ हथियार लेकर छत पर चढ़ गया. उसके बाद उसने भाई नीरज कुमार सिंह को सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए पहले आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले गए. वहां से भी उसे रेफर कर दिया. वही दूसरी ओर जख्मी नीरज कुमार सिंह के बड़े भाई सूरज कुमार ने पूर्व में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी की घटना में उन लोगों के खिलाफ केस करने एवं केस उठाने से मना करने पर पट्टीदार के ही रौनक एवं रोहित पर छत पर चढ़कर अपने भाई को गोली मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें