कोईलवर पहुंचे डीएम-एसपी ने जनता दरबार का किया निरीक्षण

जिले के पुलिस कप्तान मिस्टर राज और जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया शनिवार को कोईलवर पहुंचे. अधिकारी द्वय कोईलवर थाने में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले भूमि विवाद से संबंधित बैठक का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:51 PM

कोईलवर

. जिले के पुलिस कप्तान मिस्टर राज और जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया शनिवार को कोईलवर पहुंचे. अधिकारी द्वय कोईलवर थाने में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले भूमि विवाद से संबंधित बैठक का निरीक्षण करने पहुंचे थे. मौके पर अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी, राजस्व कर्मी जब्बार और अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल मौजूद रहे. शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे कोईलवर थाना पहुंचे डीएम एसपी करीब घंटे भर जनता दरबार मे मौजूद रहे. इस दौरान जनता दरबार में भूमि विवाद के निपटारे से संबंधित फरियादियों से मिलते हुए अधिकारी द्वय ने उन्हें कई सुझाव दिये. जनता दरबार में भूमि विवाद के कुल तीन मामले आये जिन्हें आवश्यक कार्रवाई हेतू अग्रसारित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अंचलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि वैसे लोग जिनके मामले जनता दरबार में पेंडिंग हैं या जिनके द्वारा शिकायत किया गया है वे अगर दुबारा जनता दरबार में बुलाने पर भी नही आते वैसे मामले में एकपक्षीय सुनवाई कर केस को क्लोज करें. इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा कि बिहार सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि भूमि विवाद के निपटारे को लेकर हर शनिवार को प्रत्येक थाने में थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को जनता दरबार का आयोजन करना है. उसी संबंध में आज उन भूमि विवादों के परिवाद की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया की जिले के सभी थाना में आज थाना दिवस मनाया जा रहा है जहां विवादों का आपसी निपटारा किया जा रहा है. उसी का समीक्षा और निरीक्षण करने डीएम और एसपी यहां आये हैं. उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाले भूमि संबंधित विवाद का अगर थाना और अंचल स्तर पर निपटारा कर दिया जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो जाता है और लॉ एंड ऑर्डर की भी समस्या काफी हद तक हो सकती है. साथ ही इन मामलों के निचले स्तर पर सुलझ जाने से ऊपरी निकायों में विवादों के निपटारे का भार कम हो जायेगा. इस दौरान एसपी श्री राज ने कोईलवर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये और आगामी पर्व त्योहार पर विधि व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर चौकस रहने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version