19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा के दौरान भीड़ पर निगरानी के लिए बेलाउर में बनेंगे चार वाच टावर

जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया ने बेलाउर स्थित सूर्य मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

उदवंतनगर.

जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उदवंंतनगर प्रखंड के बेलाउर स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने बेलाउर सूर्य मंदिर पोखरा के छठ घाट तथा पर्यटन विभाग द्वारा मंदिर परिसर में चलाये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर के मेन गेट से दाहिनी ओर तालाब के अंतिम छोर तक पीसीसी कार्य दीपावली के पहले पूर्ण करने का निर्देश एजेंसी को दिया. साथ ही बाये ओर की भूमि समतल करने को कहा, जिससे छठ व्रतियों को बैठने तथा आवागमन में असुविधा न हो. जिलाधिकारी ने आरा-अरवल मुख्य मार्ग से नव निर्मित मंदिर गेट तक फाइबर ब्लाक बिछाने का निर्देश बीडीओ को दिया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने चार वाच टावर बनाने का निर्देश अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी तथा बीडीओ कर्पूरी ठाकुर को दिया. तालाब में बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, पार्किंग, लाइट आदि का विस्तृत रिपोर्ट श्री मौनी बाबा प्रबंधन समिति के सदस्यों से बातचीत कर प्रस्तुत करने को कहा. उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर सदर एसडीएम, थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव, जेइ अजित कुमार, अध्यक्ष मधेसर शर्मा, संटू चौधरी, चंद्रमा चौधरी, मिंटू चौधरी, अनिल दुबे, अवधेश चौधरी,श्रवण राम, विजेन्द्र चौधरी, मुन्ना पासवान, त्रिवेणी चौधरी मुख्य थे. डीएम ने आरा समाहरणालय घाट के साथ सभी घाटों की साफ-सफाई, तालाब के चारों तरफ बैरिकेडिंग,प्रकाश का उचित प्रबंध, बैरिकेडिंग के ऊपर लाल रंग की झंडी, कपड़ा बदलने का कमरा, प्रसाधन की उचित प्रबंध के लिए निर्देश दिया. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी,आरा सदर को कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाएं रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया. एनडीआरएफ की टीम को भी विभिन्न घाटों पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें