पटना/आरा.
आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जगदीशपुर के मोहम्मद मुस्तफा का 18 माह का बिजली बिल 35 लाख आया था, जिसे सुधार कर 17 सौ कर दिया गया है. उनका बिल प्रत्येक दिन 9527 बढ़ रहा था, जबकि वह एक साल से बिजली इस्तेमाल ही नही कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट मीटर के खिलाफ संघर्षों की जीत है. इसके खिलाफ माॅनसून सत्र में उनके उठाये गये सवाल, कई दौर में अधिकारियों से वार्ता करने और भाकपा माले ने 13 अगस्त सहित लगातार जनांदोलन किया, तब जाकर स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी सामने आयी. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार को चाहिए कि स्मार्ट मीटर लगाना बंद करे और जनता के पैसों को कॉरपोरेट घराने को देना बंद हो. बिजली बिल में सुधार होने के बाद जगदीशपुर के मोहम्मद मुस्तफा के परिवार में खुशी की लहर है और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पूरे परिवार ने सांसद और भाकपा माले के प्रति आभार व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है